नशेड़ी सहायक दंत चिकित्सक ने घर में लगा दिया आग, बाल बाल बची पत्नी व बेटे की जान ,
पट्टी। बुधवार को नशेड़ी सहायक दंत चिकित्सक ने अपनी पत्नी व बेटे को बंधक बनाकर पीटा था। जिसकी शिकायत पर पुलिस आरोपी सहायक चिकित्सक को थाने उठा लाई थी। जहां देर शाम उसका शांति भंग में चालान कर दिया गया। एसडीएम कोर्ट से जमानत के बाद वह कमरे पहुंचा। हंगामा की जानकारी पर पुलिस पहुंची तो वह घर छोड़कर चला गया। रात भर बाहर रहने के बाद सुबह पुनः कमरे पर पहुंच कर उसने पुनः हंगामा किया। पट्टी कस्बे में रायपुर चिकपट्टी मोहल्ले में रहता है। हरिपुर बरदैता सीएचसी में तैनात सहायक दंत चिकित्सक रविंद्र नाथ अपनी पत्नी नीलम व बेटे अंबरीश उम्र दस वर्ष के साथ किराए का कमरा लेकर निवास करता है। बुधवार को वह शराब के नशे में अपनी पत्नी को और बेटे को मारा पीटा। इसके बाद पत्नी ने 112 पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस चिकित्सक को थाने लाई। जहां से पुलिस ने उसका देर शाम शांति भंग में चालान कर दिया था। इसके बाद वह कमरे पर पहुंचा और पुनः पत्नी के साथ मार-पीट करने लगा। सूचना पर पुलिस को आता देख वह रात में घर से भाग निकला। गुरुवार को सुबह वह एक बोतल में थिनर लेकर घर पहुंचा और दरवाजा खटखटाया पत्नी ने जैसे ही दरवाजा खोल वह कमरे में घुस कर थिनर छिड़कर आग लगा दी। जिस समय वह आग लगाया उसे समय उसका बेटा घर के अंदर सो रहा था। कमरे में रखा सामान जलने लगा। शोर शराबे पर आस-पास के लोग दौड़े तो कमरे के अंदर सो रहे दस वर्षीय मासूम अमरीश व उसकी पत्नी की जान बची। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी सहायक दंत चिकित्सक को थाने लाई है। पत्नी अनीता ने गुरुवार को दिन में करीब 12:30 बजे पुलिस को पति के विरुद्ध गंभीर आरोपों का प्रार्थना पत्र दिया है। कोतवाल आलोक कुमार का कहना है कि सहायक दंत चिकित्सक की पत्नी ने प्रार्थना पत्र दिया है। आरोपी को हिरासत में लिया गया है। अन्य कार्रवाइयों की जा रही है।
नशेड़ी सहायक दंत चिकित्सक ने घर में लगा दिया आग, बाल बाल बची पत्नी व बेटे की जान ,
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on