हरिपुर बरदैता सीएचसी में दंत चिकित्सक के पद पर तैनात नशेड़ी चिकित्सक ने पत्नी व बेटे को बंधक बनाकर पीटा
पट्टी ।कस्बे के एक मकान में किराए पर रह रहे चिकित्सक की पत्नी ने अपने पति के विरुद्ध गंभीर आरोपों की तहरीर पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है।पट्टी कस्बे में किराए के कमरे में निवास कर रही गाजीपुर जनपद के खजुहा गांव की महिला अनीता का आरोप है कि उसका पति हरीपुर बरदैता सीएचसी में दंत चिकित्सक के पद पर तैनात है। आए दिन शराब के नशे में घर पर उसे व उसके बेटे को मारता पीटता है। हद तो तब हो गई जब उसके पति ने उसे कमरे में बंद कर दिया और उसे लात-घूंसों व डंडे से जमकर मारा पीटा। बीच बचाव को जब उसका बेटा आया तो उसने उसे भी उठाकर जमीन पर पटक दिया। जिससे उसे गंभीर चोटे आई। पीड़ित महिला किसी तरह अपने फोन से 112 पुलिस को सूचना दी। बुधवार को दिन में करीब 2:30 बजे पुलिस मौके पर पहुंची आरोपी चिकित्सक को पकड़ कर थाने लाई है। नशे की हालत में चिकित्सक पुलिस के सामने भी बवाल करता रहा। कोतवाल आलोक कुमार का कहना है कि आरोपी चिकित्सक को थाने लाया गया है वह नशे की हालत में है। नशा उतारने के बाद पूछताछ की जाएगी।
हरिपुर बरदैता सीएचसी में दंत चिकित्सक के पद पर तैनात नशेड़ी चिकित्सक ने पत्नी व बेटे को बंधक बनाकर पीटा
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on