गरीब बच्चों की सेवा करना ही सच्ची देशभक्ति-लक्ष्मीकांत सेंगर,
तरुण चेतना ने दिया निर्धन बच्चों को स्कूल बैग,
पट्टी।तरुण चेतना द्वारा जीव दया फाउंडेशन की मदद से निर्धन व असहाय बच्चों को कापी किताब व स्कूल बैग दिया।पृथ्वीगंज पट्टी पुलिस चौकी प्रभारी लक्ष्मीकांत सेंगर ने तरुण चेतना के कार्यो को सराहना करते हुए कहा कि गरीब के बच्चों की सेवा करना ही सच्ची देशभक्ति हैं। उन्होंने न्यूट्रीशन केंद्र के सभी बच्चों को स्कूल बैग व कॉपी, किताब, स्लेट, पेंसिल, बच्चों को वितरित करते हुए बताया कि हर बच्चों के लिए शिक्षा एक मानव अधिकार है। यह समाज एक बेहतर की नींव है। और व्यक्ति के विकास में अहम भूमिका निभाती है. शिक्षा के ज़रिए ही समाज में समृद्धि, विकास, और वैज्ञानिक उन्नति होती है।उल्लेखनीय है कि कुपोषण से पोषण की ओर कदम बढ़ाते हुए “तरुण चेतना” द्वारा रमईपुर दिशिनी में मुसहर के बच्चों को प्रतिदिन गरमा गर्म दूध व बिस्कुट के साथ पूर्व स्कूल शिक्षा भी दी जा रही है।तरुण चेतना के निदेशक नसीम अंसारी ने बताया कि इसके अलावा पूर्व में इन बच्चों को समय-समय पर राशन व् ड्रेस भी निःशुल्क उपलब्ध कराया जाता है।इस कार्यक्रम में तरुण चेतन की सह निदेशक हकीम अंसारी, सेतु प्रोजेक्ट के टेक्निकल कोऑर्डिनेटर श्याम शंकर शुक्ला, बाल अधिकार परियोजना के कोऑर्डिनेटर डा. अच्छे लाल बिन्द आदि लोग उपस्थित रहे।
गरीब बच्चों की सेवा करना ही सच्ची देशभक्ति-लक्ष्मीकांत सेंगर, तरुण चेतना ने दिया निर्धन बच्चों को स्कूल बैग,
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on