Friday, May 2, 2025
Homeदिल्लीउत्तर प्रदेशअनजाने फोन कॉल, लिंक या ओटीपी को बिना समझे ना करें साझा...

अनजाने फोन कॉल, लिंक या ओटीपी को बिना समझे ना करें साझा – शिशिर खरे 

अनजाने फोन कॉल, लिंक या ओटीपी को बिना समझे ना करें साझा – शिशिर खरे

पट्टी।स्नातकोत्तर महाविद्यालय पट्टी में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर में वित्तीय साक्षारता सलाहकार बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान प्रतापगढ़ के शिशिर खरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के समय में सबसे ज्यादा ऑनलाइन (कैशलेश सुविधा)पैसे का लेनदेन भारत में हो रहा है ।आज मोबाइल फोन बातचीत तक ही सीमित नहीं है अपितु अन्य चीजों के लिए उपयोगी हो चुका है किंतु इसके साथ-साथ अनेकों प्रकार के साइबर क्राइम भी हो रहे हैं जिससे हम सभी को सचेत रहने की आवश्यकता है। इन्होंने आगे कहा कि सदैव मोबाइल फोन प्रयोग करते समय चार चीजों का ध्यान रखे जाने से जनमानस सुरक्षित रह सकते हैं। जैसे फोन कॉल जो हमें रूपए, पैसे की लालच दे रहे है ,दूसरी चीज ऑनलाइन शॉपिंग करते समय सावधान रहने की आवश्यकता है, तीसरी चीज दुर्घटना इत्यादि के संदर्भ में आने वाली अपरिचित कॉल और चौथी चीज ओटीपी को बिना सोचे समझे किसी अन्य से साझा ना करें ,इससे हम सब सुरक्षित रह सकते हैं ।कार्यक्रम में गोपाल शेखर झा एल डी एम बैंक आफ बडौदा प्रतापगढ़ ने कहा की आजकल एक साइबर अपराध डिजिटल अरेस्ट तेजी से फैला हुआ है ,इससे सचेत रहने की आवश्यकता है ।हम सभी डरे नहीं ।भय में ब्लैकमेल होकर कदापि कोई लिंक ना खोलें। किसी अनजान व्यक्ति से ज्यादा वार्ता ना करें ,कोई धनराशि किसी अंजाने को बिना पुष्टि किये स्थानांतरण ना करें ।अन्यथा हम सभी साइबर ठगी के शिकार हो जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन डॉ रागिनी सोनकर ने किया और आभार ज्ञापन डॉ दिलीप सिंह ने किया। उक्त जानकारी महाविद्यालय के जन सूचना अधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments