पापड़ उद्योग से सैकड़ो लोगों को मिलेगा रोजगार : धनंजय सिंह
पट्टी। रामगंज नगर पंचायत में मानापुरी पापड़ कंपनी का उद्घाटन सोमवार को किया गया। कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि पापड़ उद्योग से क्षेत्र के सैकड़ो बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा। स्वदेशी अपनाओ का नारा देते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष रामगंज राकेश कुमार सिंह ने कहा कि पापड़ बनाने की मशीन गुजरात से मंगाई गई है, उनके मन में आस-पास के बेरोजगार लोगों को रोजगार देने की प्रबल इच्छा थी। यही एक ऐसा उद्योग है जिसमें इलाके के सैकड़ो बेरोजगारों को रोजगार मिल सकता है। जिसके लिए यह उद्योग लगाया गया है, इसके लिए मशीन गुजरात से करीब 80 लाख रुपए में मंगाई गई है। इस दौरान एमएलसी बृजेश सिंह उर्फ प्रियांशु, एडवोकेट विंन्देश्वरी प्रसाद पाठक उर्फ बिंदु, पूर्व मंत्री प्रतिनिधि विनोद पाण्डेय, समेत क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद रहे।
पापड़ उद्योग से सैकड़ो लोगों को मिलेगा रोजगार : धनंजय सिंह
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on