Friday, May 2, 2025
Homeदिल्लीउत्तर प्रदेशपट्टी क्षेत्र पंचायत की बैठक में तीन करोड़ 75 लाख की कार्य...

पट्टी क्षेत्र पंचायत की बैठक में तीन करोड़ 75 लाख की कार्य योजना को मिली मंजूरी, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री मोती सिंह

पट्टी क्षेत्र पंचायत की बैठक में तीन करोड़ 75 लाख की कार्य योजना को मिली मंजूरी,

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री मोती सिंह

पट्टी।शुक्रवार को पट्टी ब्लॉक सभागार में पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक संपन्न हुई। जिसमें तीन करोड़ 75 लाख से गांव के विकास की रूपरेखा बनी। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह ने कहा कि बगैर गांव के विकास के प्रदेश व देश का विकास संभव नहीं है। सत्तारूढ़ डबल इंजन की सरकार गांव के विकास पर अधिक ध्यान दे रही है। आने वाले समय में गांव के विकास की दर नगर के बराबर हो जाएगी। अंत में उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से होली, ईद के त्यौहार को सदभावना पूर्वक मनाने की अपील की। इस मौके पर मौजूद पीडी दयाराम यादव ने सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वन विभाग के फारेस्टर भोला दत्त पांडेय ने पंचायत प्रतिनिधियों अधिक से अधिक पौधरोपण के लिए प्रेरित किया। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एएस वर्मा ने गो आश्रय स्थलों के बारे में बताते हुए अधिक से अधिक पशुपालन पर बल दिया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अखिलेश जायसवाल ने भी अपनी बात रखी।बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार सिंह पप्पू ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि वह अपने क्षेत्र के विकास में रूचि दिखाएं। ग्राम पंचायत का विकास हम सभी की पहली प्राथमिकता है। बीडीओ राजीव पांडेय ने पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत किए गए 3 करोड़ 75 लाख के विकास प्रस्ताव रखे। जिसे सर्वसम्मत से मंजूर कर लिया गया। संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव व आए हुए सभी पंचायत प्रतिनिधियों के प्रति आभार एडीओ पंचायत विजय राज मुरैला ने जताया। इस मौके पर बीडीसी राजकुमार तिवारी सहित कमला प्रसाद तिवारी, प्रदुम्न कुमार, पवन सरोज, ध्रुव जायसवाल, एसडीओ एसबी प्रसाद सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments