तंबूरा नाले के समीप तीवीपुर गांव में एक साथ दो विशालकाय अजगर निकलने से ग्रामीणों में दहशत,
पट्टी।नाली के समीप सरसों के खेत में एक जोड़ी अजगर निकलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल रहा। अजगर निकालने की सूचना 112 को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंचे बंद कमी दोनों अजगर को अपने साथ ले गए।आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र तीवीपुर गांव में बुधवार की सुबह कन्हैया लाल वर्मा तंबूरा नाले के पास स्थित अपने खेत में सरसों देखने खेत की तरफ गए थे। सरसों के खेत में देखा तो दो विशाल काय अजगर एक साथ घूम रहे थे। शोर पर गांव से बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष, बच्चे बुजुर्ग सहित सैकड़ो लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीण अजगर को पकड़ने का प्रयास करने लगे । दोनों अजगर नाले के किनारे बने एक बिल में जाकर बैठ गए। 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों अजगरों को पकड़ने में ग्रामीण सफल हुए। दोनों अजगर की लंबाई तकरीबन 15 फीट और वजन 50 केजी के करीब था। विशालकाय अजगर को देखकर ग्रामीण पूरी तरह से सहमे नजर आए। घटना की सूचना 112 को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की सूचना वन विभाग कर्मियों को दी। मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने दोनों अजगर को अपने साथ ले गए।
तंबूरा नाले के समीप तीवीपुर गांव में एक साथ दो विशालकाय अजगर निकलने से ग्रामीणों में दहशत,
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on