तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली समेत ई रिक्शा को बचाने में अनियंत्रित सड़क पर पलटा यातायात रहा बाधित,
पट्टी।तेज़ रफ्तार के चलते सामने से आ रहे ई रिक्शा को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्रॉली सहित सड़क पर पलट गया। इस घटना में ई-रिक्शा व उस पर बैठी सवारियों की जान बाल बच गई ।पट्टी कोतवाली क्षेत्र के सपहा छात निवासी गोरे लाल गौतम ट्रैक्टर ट्राली लेकर दयालगंज बाजार से आमाँपुर बाजार जा रहा था। बाजार के पहले ढाढर गांव के मोड़ के सामने आ रहे ई रिक्शा को देख कर चलाक सीट पर बैठा गोरे लाल का ट्रैक्टर से संतुलन बिगड़ गया, और ट्रैक्टर बीचो-बीच सड़क पर पलट गया। जरा सी चूक होती तो सामने से आ रही सवारियों से भरी ई रिक्शा दुर्घटना का शिकार हो जाती और बड़ी घटना हो सकती थी। सड़क के बीचों बीच ट्रैक्टर ट्राली पलटने से काफी देर तक सड़क पर वाहनों की लंबी-लंबी कतार लगी रही। बाजार वासियों व राहगीरों की मदद से ट्रैक्टर ट्रॉली को सड़क पर से हटाया कर यातायात बहाल किया गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ हैं। ट्रैक्टर चालक को हल्की-फुल्की चोटे आई है।
तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली समेत ई रिक्शा को बचाने में अनियंत्रित सड़क पर पलटा यातायात रहा बाधित,
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on